करवा चौथ पर दुनिया के टॉप अमीरों को भारी चपत, केवल अंबानी-अडानी की बढ़ गई दौलत

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। इस गिरावट से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दुनिया के टॉप 25 अमीरों में से 23 की नेटवर्थ में गिरावट आई। केवल एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 328 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था।
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में शुक्रवार को सबसे ज्यादा गिरावट आई। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कई कंपनियों के सीईओ मस्क की नेटवर्थ $15.8 अरब की गिरावट के साथ $437 अरब रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में केवल $4.36 की तेजी आई है। लैरी एलिसन ने $5.17 अरब, मार्क जकरबर्ग ने $9.67 अरब, जेफ बेजोस ने $10.2 अरब, लैरी पेज ने $3.84 अरब, सर्गेई ब्रिन ने $3.56 अरब, बर्नार्ड आरनॉल्ट ने $2.99 अरब, स्टीव बालमर ने $3.65 अरब, जेंसन हुआंग ने $8.07 अरब और माइकल डेल ने $5.92 अरब गंवाए।
अंबानी-अडानी की नेटवर्थ
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर मौजूद अंबानी की नेटवर्थ में शुक्रवार को $37.9 करोड़ की तेजी आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ अब $97.5 अरब पहुंच चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में $6.85 अरब की तेजी आई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ $63 करोड़ बढ़कर $88.8 अरब पहुंच चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में $10.1 अरब की तेजी आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं।