प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कटरीना कैफ की बेबी बंप वाली तस्वीर वायरल, फैंस के बीच मची खलबली, देने लगे बधाई

पिछले कई महीनों से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं। हाल ही खबर आई कि कटरीना और विक्की कौशल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। यह भी दावा किया गया है कि कटरीना अक्टूबर या नवंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इसी बीच कटरीना की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।
मालूम हो कि कटरीना पिछले कई महीनों से पब्लिक की नजरों से दूर हैं। हाल ही आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर भी कटरीना नहीं पहुंचीं। विक्की कौशल अकेले ही नजर आए थे, जिससे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों को और हवा मिली। और अब कटरीना की बेबी बंप वाली तस्वीर सामने आई है।
कटरीना कैफ की बेबी बंप वाली तस्वीर देख यह बोले फैंस
इस तस्वीर को ‘रेडिट’ पर शेयर किया गया है। कटरीना कैफ कोई शूट करती नजर आ रही हैं, और बेबी बंप दिख रहा है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कटरीना किसी मैटरनिटी फोटोशूट के पोज दे रही हैं या फिर यह किसी एड शूट का हिस्सा है। पर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और झूम उठे। एक फैन ने लिखा, ‘मैं कटरीना के लिए बहुत खुश हूं।’ एक और कमेंट है, ‘बहुत बहुत बधाई। मैं बेहद खुश हूं।’ एक बोला, ‘एक पल के लिए मुझे लगा कि करीना की पुरानी तस्वीर है, पर ये तो कटरीना है। बहुत बधाई।
ऐसे शुरू हुई थीं कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें
कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अटकलें 30 जुलाई 2025 को शुरू हुईं, जब मुंबई के एक फेरी पोर्ट पर एक्ट्रेस का पति विक्की कौशल संग एक वीडियो वायरल हुआ। कटरीना तब ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट और बैगी पैंट पहने नजर आई थीं। एक्ट्रेस के चलने के अंदाज और लुक को देख कयास लगाए जाने लगे थे कि कटरीना प्रेगनेंट हैं। कटरीना और विक्की ने 2021 में शादी की थी और अब शादी के चार साल बाद वो पहले बच्चे के पैरेंट्स बनेंगे।
2024 में आई थी कटरीना की पिछली फिल्म, तबसे सबसे दूर
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो कटरीना साल 2024 में आई फिल्म ‘क्रिसमस’ में नजर आई थीं, और उसके बाद से न तो उन्होंने किसी नई फिल्म का ऐलान किया है और ना ही किसी प्रोजेक्ट में नजर आई हैं। वह महीनों से पब्लिक की नजरों से भी दूर हैं।