नेट पर पसीना बहाते रह गए… कुलदीप यादव के साथ ‘अन्याय’ पर सौरव गांगुली का यूं छलका दर्द

लंदन: प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली का मानना है कि कुलदीप यादव को लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में नहीं खिलाकर भारत बड़े मौके से चूक गया क्योंकि टेस्ट मैच के आखिरी दो दिन यह स्पिनर अहम भूमिका निभा सकता था। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कुलदीप यादव इस तरह से पूरी सीरीज में सिर्फ वेटिंग सीट पर ही बैठे रहे, जबकि रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। हालांकि, गांगुली लगातार कहते रहे कि उन्हें मौका मिलना चाहिए था।
गांगुली ने कहा, ‘काश कुलदीप मैनचेस्टर में, लॉर्ड्स में और बर्मिंघम में भी खेलते क्योंकि बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के बिना टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन टीमों को आउट करना मुश्किल होता।’ गांगुली ने मैनचेस्टर टेस्ट का उदाहरण दिया, जहां भारत खेलकल मैच ड्रॉ करा दिया।