केरल इंजीनियर आत्महत्या मामला, RSS बोला- संघ निर्दोष:सुसाइड नोट में आरोप निराधार

केरल के तिरुवनंतपुरम में 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सुसाइड मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दक्षिण केरल यूनिट ने सोमवार को बयान जारी किया। संघ ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया।
संघ ने अपने बयान में कहा- हमारे स्वयंसेवक की मौत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका परिवार कई सालों से संघ से जुड़ा हुआ है। उनके पिता संघ कार्यकर्ता थे। RSS इंजीनियर के मौत के कारणों और उनके सुसाइड नोट की जांच की मांग करता है, जो इंस्टाग्राम और कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है।
सुसाइड नोट में संघ के खिलाफ कुछ संदिग्ध और निराधार आरोप हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी आत्महत्या का कारण बताया है। हमने जिला पुलिस को एक लिखित याचिका देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हमें भरोसा है कि स्वतंत्र जांच से साबित हो जाएगा कि RSS निर्दोष है।
बता दें कि कोट्टायम जिले के एलिक्कुलम के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 9 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। इंजीनियर ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर 15 पेज का एक सुसाइड मैसेज पोस्ट किया। इसमें RSS कैंप्स में अपने साथ यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इंजीनियर का शव तिरुवनंतपुरम के थम्पनूर स्थित एक लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला था। लॉज के कर्मचारियों ने उनका शव देखा था। पुलिस ने मामले में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है।
प्रियंका बोलीं- लड़कों से शोषण का दायरा लड़कियों जितना ही बड़ा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मृतक के आरोपों पर RSS से जवाब मांगा। प्रियंका ने 12 अक्टूबर को X पर लिखा- RSS को मामले पर तत्काल सफाई देनी चाहिए। पूरे देश में लाखों बच्चे और नाबालिग इन कैंप्स में जाते हैं। लड़कों के साथ भी लड़कियों के जितना ही यौन शोषण हो रहा है। इन जघन्य अपराधों पर चुप्पी तोड़नी होगी।