खालिदा जिया के बेटे की 17 साल बाद होगी बांग्लादेश वापसी, मां की खराब तबीयत के बीच लौंटेगे देश, BNP ने किया ऐलान

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक चेयरमैन तारिक रहमान 17 साल का स्वनिर्वासन खत्म कर देश में वापसी करेंगे। बीएनपी ने बताया है कि तारिक रहमान 25 दिसम्बर को ढाका लौटेंगे। वह पिछले 17 साल से लंदन में रह रहे हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब देश में चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई है। बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को चुनाव होंगे। वहीं, उनकी मां बेगम खालिदा जिया गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने रहमान की वापसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया। आलमगीर ने कहा कि रहमान के आने पर पार्टी उनका औपचारिक रूप से स्वागत करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान 25 दिसम्बर को ढाका लौटेंगे।’ आलमगीर ने इस कदम को भावनात्मक और राजनीतिक रूप से जरूरी बताया।
खालिदा जिया की हालत गंभीर
रहमान की वापसी की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब 80 वर्षीय खालिदा जिया गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। वे 23 नवम्बर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज करवा रही हैं। गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। एक बयान में उनके मेडिकल बोर्ड के हेड ने कहा कि खालिदा जिया के ऑक्सीजन लेवल में अचानक गिरावट आई और कार्बन डॉइऑक्साइड बढ़ गया, जिसके बाद डॉक्टरों को रेस्पिरेटरी सपोर्ट बढ़ाना पड़ा।





