केएल राहुल की चमकेगी किस्मत, कप्तानी के साथ अब मिलेंगे 25 करोड़ रुपए!

नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर धूम मचा रहे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की किस्मत चमकने वाली है। केएल राहुल इस समय में अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं अब राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स से अलग होकर एक नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इसके लिए बातचीत भी शुरू हो चुकी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपने साथ जोड़ना चाहती है। केकेआर को आगामी सीजन के लिए एक नए कप्तान की अदद तलाश है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद केकेआर 2025 में उसका बचाव नहीं कर पाई। केकेआर ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था।

कप्तानी के साथ मिल सकते हैं 25 करोड़
केकेआर की टीम ने पिछले सीजन में हुए मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। अय्यर पर केकेआर का दांव पूरी तरह से उल्टा पड़ गया। वह टीम के लिए सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में अब केकेआर को ये समझ में आ गया कि उनसे बहुत बड़ी भूल हो गई थी। वहीं केएल राहुल पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। लखनऊ से निकलने के बाद राहुल को दिल्ली की टीम ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा। राहुल ने भी अपनी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और टीम के लिए सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए।
ऐसे में अगर केकेआर की टीम केएल राहुल के लिए आगामी ऑक्शन में जाती है तो उन्हें कम से 25 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा उनका कप्तान बनना भी तय हो जाएगा। क्योंकि राहुल को आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव भी है। केएल राहुल के केकेआर में आने से टीम की कई तरह की कमियां दूर हो जाएगी। राहुल कप्तानी, ओपनिंग और विकेटकीपिंग करने में सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button