इस समय किन शेयरों से पैसे बनेंगे, सुपर इनवेस्टर विजय केडिया से जानिए

मुंबई: शेयर बाजार में जितनी गिरावट और मंदी आनी थी, आ चुकी है। अब नया बुल मार्केट यानी तेजी का दौर शुरू होगा। बीच-बीच में कुछ झटकें आएंगे, लेकिन अनुमान है कि जून के बाद बाजार फिर नौ महीने पुराने तेवर दिखाने लगेगा। यह कहना है प्रख्यात निवेशक विजय केडिया का। वह नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के विशेष फेसबुक लाइव में रीडर्स से संवाद में यह बातें कहीं।