कृतिका कामरा ने बताई थी करण कुंद्रा संग ब्रेकअप की वजह, चौबीसों घंटे साथ रहते पर एक्ट्रेस को था इस बात का दुख

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने हाल ही गौरव कपूर संग अपना रिलेशनशिप ऑफशियल किया और तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से ही फैंस के बीच हलचल मच गई। इससे पहले कृतिका कामरा नाम एक्टर जैकी भगनानी संग जुड़ा था और कभी वह करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में भी रही थीं। गौरव कपूर संग कृतिका का रिश्ता जगजाहिर हुआ, तो उनका करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप भी चर्चा में आ गया। दोनों के बीच ‘कितनी मोहब्बत है’ के शूट के दौरान अफेयर शुरू हुआ था, पर बाद में ब्रेकअप हो गया था। कृतिका ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप की वजह बताई थी।
कृतिका कामरा और करण कुंद्रा का रिलेशनशिप साल 2009 में शुरू हुआ था और 2011 में ब्रेकअप हो गया था। एक समय पर यह टीवी के पॉपुलर कपल्स में शुमार था। जब ब्रेकअप हुआ तो कृतिका और करण के फैंस को तगड़ा धक्का लगा था। अब कृतिका का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने करण कुंद्रा संग ब्रेकअप के बारे में बात की थी।
कृतिका बोली थीं- करण कुंद्रा ने मुझे कभी प्रपोज नहीं किया, चौबीसों घंटे साथ रहे
कृतिका कामरा ने साल 2012 में हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करण कुंद्रा से अलग होने का कोई खास कारण नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके बीच कोई झगड़ा नहीं होता था, लेकिन नए शोज में बिजी रहने के कारण उनके रिश्ते पर असर पड़ा। यह बहुत दुख की बात है कि हम अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाए। हमारा इमोशनल कनेक्शन था। हम चौबीसों घंटे साथ रहते थे, लेकिन उन्होंने कभी मुझे शादी के लिए प्रपोज नहीं किया।’
‘कोई प्लानिंग नहीं की थी, शादी की बात भी नहीं’
कृतिका ने आगे कहा था, ‘मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमने कभी लाइफ को लेकर प्लानिंग नहीं की थी कि पांच साल में शादी करेंगे या ऐसा कुछ। ब्रेकअप की भी कोई बात नहीं हुई। ऐसा कभी नहीं हुआ कि अरे, सब खत्म हो गया। आज भी हमारे बीच एक सहजता है और हम किसी भी बात पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं। अगर हम कुछ नया करते हैं, या हममें से किसी को कोई सलाह चाहिए होती है, तो हम सबसे पहले एक-दूसरे को फोन करते हैं।’
करण अब तेजस्वी प्रकाश तो कृतिका, गौरव को कर रहीं डेट
कृतिका और करण कुंद्रा के बीच आज एकदम सहज रिश्ते हैं। ब्रेकअप के बाद भी दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं। जहां करण कुंद्रा अब तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं, वहीं कृतिका भी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और टीवी प्रेजेंटर-एक्टर गौरव कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।





