पाकिस्‍तानी मुस्लिम से निकाह करने वाली भारतीय सिख महिला सरबजीत कौर को ना करें परेशान, लाहौर हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट ने मुस्लिम शख्स से शादी करने वाली भारतीय सिख महिला को लेकर एक अहम आदेश दिया है। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वे भारतीय सिख महिला, सरबजीत कौर और उसके पाकिस्तानी मुस्लिम पति नासिर हुसैन को किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या दबाव की कार्रवाई से तत्काल रोके। आपको बता दें कि 48 साल की सरबजीत कौर, इस महीने की शुरुआत में गुरु नानक देव जी के जन्म-प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भारत से पाकिस्तान गईं थी। वो 2,000 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान पहुंची थीं।

13 नवंबर को बाकी श्रद्धालु तो वापस भारत लौट आए, लेकिन सरबजीत कौर का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद भारत में खलबली मच गई। बाद में एक वीडियो सामने आया, जिससे पता चला कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस यात्रा के दौरान इस्लाम धर्म स्वीकार किया और 4 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचने के अगले ही दिन नासिर हुसैन से शादी कर ली। नासिर हुसैन और महिला के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्यार हुआ था और उन्होंने पहले ही शादी करने का फैसला कर लिया था।

भारतीय सिख महिला को लेकर कोर्ट का आदेश
लाहौर के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बाद में बताया कि कौर ने 4 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचने के एक दिन बाद, लाहौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा जिले के नासिर हुसैन से शादी कर ली। उसी दिन जब तीर्थयात्री ननकाना साहिब गए, तो कौर सभा में शामिल नहीं हुईं और हुसैन के साथ शेखूपुरा पहुंच गईं थीं। वहीं, मंगलवार को, कौर और हुसैन ने लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर शिकायत की थी, कि पुलिस ने शेखूपुरा के फारूकाबाद स्थित उनके घर पर अवैध रूप से छापा मारा और उन पर शादी तोड़ने का दबाव डाला। जिसके बाद लाहौर हाईकोर्ट के न्यायाधीश फारूक हैदर ने पुलिस को याचिकाकर्ताओं को परेशान करना बंद करने का आदेश दिया है
याचिका में, कौर ने आरोप लगाया था कि एक पुलिस अधिकारी ने उन दोनों को अनुचित रूप से परेशान किया और उन्हें तलाक लेने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि उनके पति पाकिस्तान के नागरिक हैं और उन्होंने अपने वीजा की अवधि बढ़ाने और पाकिस्तानी नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मिशन से संपर्क किया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप में, उन्होंने कहा कि वह हुसैन को पिछले नौ वर्षों से फेसबुक के माध्यम से जानती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button