भोपाल में भूमाफिया बेखौफ काट रहे अवैध कॉलोनियां, बिना अनुमति बेच रहे प्लॉट, कलेक्टर से न्याय की गुहार

भोपाल। जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के बाद भी भूमाफिया बेखौफ हैं। बिना किसी अनुमति के अवैध कॉलोनियों को काटकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं। सड़कें बनाने से लेकर अन्य निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। इनकी शिकायतें भी एसडीएम, तहसीलदार को दर्ज करवाई गई हैं, लेकिन कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
यह शिकायत कलेक्टर जनसुनवाई में मंगलवार को शिकायतकर्ता गुनिता जैन ने दर्ज करवाई है, जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चार से पांच शिकायतें अवैध कॉलोनियों, निर्माण व अतिक्रमण की पहुंची।
125 से अधिक आवेदकों ने विभिन्न शिकायतें बताईं
इस तरह कुल 125 से अधिक आवेदकों ने विभिन्न शिकायतें करते हुए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई हैं। आनंद नगर हुजूर निवासी गुनिता जैन ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम खजूरी खुर्द में जिस अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई थी, वहां फिर से सड़क निर्माण और प्लॉट बेचना शुरू कर दिया गया है।
धोखाधड़ी कर अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉट बेच दिए
इस तरह प्रशासनिक आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित रह गए हैं। इधर, एक अन्य शिकायतकर्ता खजूरी खुर्द निवासी मोहन सिंह रावत ने बताया कि बिल्डर गिरीश ठाकुर, अजय यादव व अन्य ने उनकी एक एकड़ जमीन पर धोखाधड़ी कर अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉट बेच दिए हैं।
एसडीएम और एमपीनगर तहसीलदार को निर्देश दिए
ग्राम चौपड़ा कलां निवासी रुक्मिणी बाई ने शिकायत की है कि भूमाफिया नीरज शर्मा व उसके पार्टनर बालाजी प्रॉपर्टी द्वारा शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर बाउंड्री बना ली है और अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी व अतिक्रमण के मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए हुजूर एसडीएम और एमपीनगर तहसीलदार को निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री आवास के लिए भटक रहे हितग्राही
ग्राम फंदा कलां की रहने वाली 40 वर्षीय रामकुंवर बाई, गीता, ज्योति, गायत्री, नीतू, रुचि, बाबूलाल सहित अन्य ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम के अन्य पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है, जबकि उनके पास भूमि तक नहीं थी। हम करीब 20 से 25 परिवार हैं और पर्याप्त स्थान भी उपलब्ध है। इसके बाद भी अब तक आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है।
208 दुकानदारों ने मांगी जगह
आनंद नगर रायसेन रोड के 208 दुकानदारों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 146 रत्नागिरी तिराहा से विदिशा रोड के चौड़ीकरण के लिए हम सभी को हटाए जाने संबंधी नोटिस एसडीएम द्वारा दिया गया है। हम सभी दुकानदार करीब 30 सालों से अपना व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे में सभी दुकानदारों को श्यामा बाल फैक्ट्री, जो बंद पड़ी है कि शासकीय भूमि पर विस्थापित किया जाए।
बैरसिया सिविल अस्पताल ने एक साल बाद भी नहीं दी पीएम रिपोर्ट
ग्राम ललरिया तहसील बैरसिया के रहने वाले रामस्वरूप ने बताया कि उनके बेटे गोविंद साहू की मृत्यु नौ नवंबर 2024 को हुई थी। उसके शव का पीएम (पोस्टमार्टम) बैरसिया सिविल अस्पताल में हुआ था, लेकिन एक साल का समय बीत गया, फिर भी पीएम रिपोर्ट नहीं दी गई है। इससे उसकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट नहीं मिलने से अनुग्रह सहायता राशि भी नहीं मिल पा रही है।





