लेजर वेपन, 1000 सैटलाइट… ट्रंप के ‘गोल्‍डन डोम’ से अमेरिका को छू भी नहीं पाएंगी दुश्‍मन की मिसाइलें, ऐक्‍शन में मस्‍क

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसा मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाना चाहते हैं जो अमेरिका के ऊपर होने वाली किसी भी तरह के हमले को रोक सके। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खासियत अंतरिक्ष से आने वाली हाइपरसोनिक मिसाइलों से भी देश को बचाने की होगी। डोनाल्ड ट्रंप का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें कई सौ अरब डॉलर से ज्यादा खर्च हो सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब धरती के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के हाथों में इस महाविशालकाय प्रोजेक्ट की कमान दी गई है। अब एलन मस्क का काम एक ऐसा मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाना है, जो चीन या रूस समेत किसी भी दुश्मन की तरफ से आने खतरों से अमेरिका को बचाए। कार्यकारी आदेश पर साइन करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने मिसाइल हमलों को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। लिहाजा अमेरिका ने खुद को बचाने के लिए एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने का काम शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button