एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO करेगा धमाका! आज से लगा सकेंगे बोली, GMP टाटा कैपिटल से कितना आगे?

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की बड़ी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ आज यानी 7 अक्टूबर से निवेशकों के लिए खुल रहा है। यह आईपीओ 11,607 करोड़ रुपये का है और इसे विश्लेषकों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी धमाल मचा रहा है। यह आईपीओ 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसकी लिस्टिंग 14 अक्टूबर को हो सकती है। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसका मतलब है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक (कोरियाई पेरेंट कंपनी) 10.18 करोड़ शेयर बेच रही है
क्या है प्राइस बैंड?
इस आईपीओ के लिए शेयर की कीमत 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। निवेशक कम से कम 13 शेयर खरीद सकते हैं, जिसकी ऊपरी प्राइस बैंड पर कीमत 14,820 रुपये होगी। रिटेल निवेशक 2 लाख रुपये तक के शेयर खरीद सकते हैं, जबकि बड़े निवेशक (HNIs) और संस्थागत निवेशकों के लिए ज्यादा आवंटन सीमा है।
ग्रे मार्केट में चला जादू
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। सोमवार को इसका जीएमपी 27.89% था। यह दिखाता है कि शुरुआती मांग काफी मजबूत है। इस जीएमपी पर शेयर का भाव 318 रुपये बढ़कर 1458 रुपये हो गया है। अगर जीएमपी यही रहता है तो यह शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकता है।
क्या सब्सक्राइब करना चाहिए?
इस समय कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (घर में इस्तेमाल होने वाले सामान) की मांग में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है। कंपनी की अच्छी वैल्यूएशन और बाजार में मजबूत पकड़ के कारण कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
टाटा कैपिटल से कितना मजबूत?
टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ भी खुला हुआ है। यह इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसमें 8 अक्टूबर तक निवेश कर सकेंगे। हालांकि टाटा कैपिटल आईपीओ को ग्रे मार्केट में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पिछले कई दिनों से इसमें गिरावट आ रही थी। 6 अक्टूबर को जब यह आईपीओ खुला तो इसके जीएमपी में थोड़ी तेजी आई। अभी टाटा कैपिटल आईपीओ का जीएमपी 3.83% है। यह एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के जीएमपी के मुकाबले काफी कम है।