हिंदी में स्पीच देकर एलजी इंडिया के एमडी ने निवेशकों का जीता दिल, अब ये भाषाएं सीखने को कहा जा रहा है

मुंबई: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की कल भारतीय शेयर बाजारों में धांसू तरीके से एंट्री हुई। इसके 10 रुपये के शेयर का इश्यू प्राइस 1140 रुपये था। यह 50% से अधिक प्रीमियम के साथ 1715 रुपये पर लिस्ट हुए। एक ही दिन में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न ने इस आईपीओ के निवेशकों को खुश कर दिया। कंपनी के एमडी हॉन्ग जु जियोन (Hong Ju Jeon) ने कल एक और अनूठा काम किया। उन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के अवसर पर जो स्पीच दिया, वह हिंदी में था। इस पर भी निवेशक लहालोट हो उठे।

हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडिया

मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट किया है। उसमें लिखा है LG Electronics के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 50% ऊपर हुई। लेकिन असली प्रीमियम तो उनका हिंदी में बोला गया “नमस्ते” था। यही नहीं उन्होंने हिंदी में ही पूरा भाषण दिया। वेल डन LG India MD, Hong Ju Jeon!

यूजर्स कह रहे हैं गुजराती सीखें

इस पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर कहते हैं यह भारतीयों से कनेक्ट करने का ब्रिलिएंट तरीका है। उन्होंने पूरी की पूरी लिस्टिंग स्पीच हिंदी में दी। जिस तन्मयता से उन्होंने हिंदी में अपना भाषण दिया, उससे पता चलता है कि वह भारत की संस्कृति और भाषा को कितना तवज्जो देते हैं। एक यूजर कहते हैं कि उन्हें गुजराती भी सीखनी चाहिए। उन्होंने शायद यह कहना चाहा है कि जब शेयर बाजार में गुजराती निवेशकों का बोलबाला है तो उन्हें गुजराती भी सीखनी चाहिए। एक यूजर ने तो कह डाला "मराठी कसाला नाही महाराष्ट्र आहे हे" मतलब कि वह महाराष्ठ में हैं तो मराठी में क्यों नहीं? एक यूजर ने तो सुझाव दे दिया कि उन्हें बांग्ला भी सीखना चाहिए।

क्या कहा था LG Electronics India के एमडी ने?

"नमस्ते। माननीय अतिथिगण, विशेष रूप से, एनएसई के सीईओ श्री आशीष चौहान। इस ऐतिहासिक अवसर पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ शामिल होने के लिए आप सभी का धन्यवाद। यह आईपीओ एलजी के लिए सिर्फ एक वित्तीय उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह एक नए भविष्य की शुरुआत है, जिसे हम भारत के लोगों के साथ मिलकर बढ़ाएंगे। भविष्य में लाइफ गुड्स की भावनाओं को अधिक से अधिक भारतीय परिवर्तन के साथ सजाते रहेंगे। साथ ही हम उन तर्कों को मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्होंने हमारे विजन पर विश्वास किया। अंत में मैं भारत सरकार, सेबी, एनएसई, हमारे पार्टनर्स, एलजी परिवार और ग्राहकों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। धन्यवाद। नमस्ते।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button