रामलीला के दौरान स्टेज पर गिरी लाइट
नई दिल्ली.
दिल्ली में जगह-जगह रामलीला का मंचन हो रहा है। लालकिला स्थित श्री धार्मिक रामलीला के स्टेज पर अचानक लाइट गिर गई। जिसकी वजह से हादसा हो गया। हादसे में तीन घायल हो गए हैं। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, तेज हवा और बारिश से रात 10.30 यह हादसा हुआ। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बीती रात बारिश की वजह से नव श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा 15 अगस्त पार्क लाल किला में रामलीला के स्टेज पर अचानक लाइट गिर गई। हादसे में 11 साल के एक बच्चे को चोटें आई हैं। जिसके लिए उसे मैदान पर खड़ी एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। बच्चा स्थिर है और खतरे से बाहर है। लेकिन निगरानी में है। दो से तीन लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है।