‘महाराष्ट्र ने काम करने वाला नेता खो दिया’ अजित पवार के निधन पर क्या बोले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के असमय निधन पर हर कोई दुखी नजर आ रहा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। सचिन तेंदुलकर ने अजित पवार को अच्छा और काम करने वाला नेता बताया है। साथ ही उनके परिवार के लिए भी शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान दुर्घटना में उस समय निधन हो गया, जब वे महाराष्ट्र में अपने गृह नगर बारामती जा रहे थे।
सचिन तेंदुलकर ने कहा- महाराष्ट्र के लिए काम करने वाले नेता थे अजित
सचिन तेंदुलकर ने अजित पवार के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,’अजित पवार के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। हमने अचानक एक अच्छा नेता खो दिया है। हमने एक ऐसा नेता खो दिया है, जिसने महाराष्ट्र के लिए काम किया है। मेरी संवेदनाएं पवार परिवार के प्रति हैं। भगवान अजित की आत्मा को शांति दे।’
विमान लैंड करते समय हुई दुर्घटना
अजित पवार का विमान बुधवार सुबह बारामती में उस समय दुर्घटना का शिकार हुआ है, जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था। इस दुर्घटना में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों का निधन हो गया है, जिनमें विमान का फ्लाइंग स्टाफ भी शामिल है। यह विमान एक निजी कंपनी का था। बारामती पवार परिवार का गृह क्षेत्र है, जहां अजित पवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नागरिक उड्डयन विमानन महानिदेशालय ने दुर्घटना के कारणों की जांच का आदेश दे दिया है।





