कृष्ण जन्माष्टमी करौंद पर होगा मुख्य कार्यक्रम:जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया डायवर्जन प्लान

कृष्ण जन्माष्टमी (23 अगस्त) के मौके पर राजधानी भोपाल के करोंद चौराहा पर वृहद मटकी फोड़ प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। कार्यक्रम का मुख्य मंच करोंद चौराहा से गांधी नगर रोड पर लगेगा, ऐसे में बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
पुलिस ने जनता की सुविधा के लिए सुबह 10 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।
बड़े वाहनों के लिए बदले गए मार्ग
मिनाल, अयोध्या नगर से गांधी नगर और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले भारी वाहन भानपुर रोटरी से बेस्ट प्राइज होते हुए विदिशा रोड, चैपड़ा गांव, लांबाखेड़ा बायपास, मीना चौराहा और अब्बास नगर के रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
छोटे और हल्के वाहन ऐसे जाएंगे अयोध्या नगर से एयरपोर्ट/गांधी नगर की ओर जाने वाले छोटे वाहन बेस्ट प्राइज तिराहे से कृषि उपज मंडी, जे.पी. नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, भोपाल टॉकीज, रॉयल मार्केट, लालघाटी होकर गांधी नगर तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा इस्लामनगर जोड़, लांबाखेड़ा और अचारपुरा होते हुए भी वाहन एयरपोर्ट की ओर जा पाएंगे।
गांधी नगर से करोंद आने वालों के लिए व्यवस्था गांधी नगर और अब्बास नगर से करोंद, भानपुर और अयोध्या नगर की ओर जाने वाले भारी वाहन अब्बासनगर तिराहे से मीना चौराहा, लांबाखेड़ा, चैपड़ा बायपास होकर भानपुर की ओर जाएंगे। वहीं, हल्के वाहन लालघाटी, रॉयल मार्केट, भोपाल टॉकीज, छोला अंडरब्रिज होकर भानपुर की ओर पहुंचेंगे।
बैरसिया और नादरा बस स्टैंड जाने वालों के लिए नया रूट लांबाखेड़ा-बैरसिया से आने वाले यात्री वाहन करोंद की ओर नहीं आ सकेंगे। इन्हें लांबाखेड़ा से चैपड़ा बायपास, भानपुर ब्रिज और बेस्ट प्राइज तिराहे से नादरा बस स्टैंड की ओर भेजा जाएगा।
रहवासियों के लिए खुला रहेगा रास्ता करोंद चौराहा से सटे कॉलोनियों के रहवासी अपनी दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों से सीमित रूप से आसपास के मार्गों से आ-जा सकेंगे। यातायात पुलिस ने अपील की है कि सभी नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गों से ही यात्रा करें। किसी असुविधा की स्थिति में 0755-2677340, 2443850 अथवा मोबाइल नंबर 7587602055 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराया जाएगा।