जुबली हिल्स सीट पर बड़ा टि्वस्ट, नामांकन खारिज होने पर सलमान खान BRS में शामिल, सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फालोइंग

हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा के उप चुनाव में बड़ा टि्वस्ट सामने आया है। हैदराबाद यूथ करेज (HYC) के संस्थापक सलमान खान ने नॉमिनेशन दाखिल किया था लेकिन पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस पर आक्रामक हुए सलमान खान भारत राष्ट्र समिति (BRS) में शामिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की मदद के लिए पहचान और अच्छी फैन फॉलोइंग रखने वाले सलमान खान ने केटीआर की मौजूदगी में बीआरएस को ज्वाइन किया। सलमान खान तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। वह सोशल मीडिया पर खुद को मसीहा के तौर पेश करते आए हैं।

कांग्रेस पर बोला था बड़ा हमला
जुबली हिल्स सीट से नामांकन रद्द होने पर सलमान खान ने कांग्रेस को निशाने पर लिया था। सलमान खान ने कहा था कि बिना कोई कारण बताए रिर्टनिंग ऑफिसर ने नामांकन रद्द कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐसा कांग्रेस के कहने पर किया गया। आरओ कांग्रेस के कहने पर काम कर रहे हैं। अब सलमान खान बीआरएस में चले गए हैं। गुरुवार सुबह 10:30 बजे तेलंगाना भवन सलमान खान बीआरएस के हो गए। BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने सलमान का स्वागत किया।

कांग्रेस के साथ है AIMIM
जुबली हिल्स सीट पर AIMIM ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में इस सीट पर फिलहाल बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के मुख्य प्रत्याशी है। इस सीट पर इन्हीं तीनों दलों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर बीआरएस जीत रही है। यह सीट बीआरएस के विधायक मांगती गोपीनाथ के निधन से खाली हुई है। बीआरएस ने सिंपैथी कार्ड खेलते हुए उनकी पत्नी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने नवीन यादव को कैंडिडेट बनाया है। बीजेपी लंकाला दीपक रेड्‌डी मैदान में हैं। इस सीट पर जीत के लिए कांग्रेस ने काफी ताकत झोंकी है। अब देखना यह है कि कांग्रेस जीतती है या फिर बीआरएस अपना दबदबा बरकरार रखती है। बीजेपी के सामने भी इस सीट पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है क्योंकि यह सीट केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्‌डी के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button