महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों में महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश का शर्मनाक मामला सामने आया है। 27 नवंबर को महिला घर के नहानी में नहा रही थी, तभी पड़ोसी रुपेश सूर्यवंशी (35 वर्ष) चारदीवारी लांघकर अंदर घुस आया और गलत नीयत से उसे जबरदस्ती छूने की कोशिश की। महिला किसी तरह बचकर घरवालों तक पहुंची और इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।मामले को गंभीरता से लेते हुए कोनी पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार भी कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा 74, 77 और 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। कोनी थाना प्रभारी ने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति पर काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।





