इज्तिमा के दूसरे दिन मौलाना सईद का बयान:सूद और हलाल-हराम में लापरवाही है, बरकत खत्म करने की वजह

78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा के दूसरे दिन मौलाना सईद साहब ने कहा कि मुसलमान मस्जिदों से दूर होते जा रहे हैं और बे-नमाजी का रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अपने मसाइल का हल दुनिया में तलाश करते हैं, जबकि हर मसले का हल अल्लाह के पास है।

मौलाना सईद ने कहा कि आज हालात इसलिए बिगड़े हैं क्योंकि मुसलमान सूद (ब्याज) में पड़ रहे हैं और हलाल-हराम की पहचान खोते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कमाई में हराम शामिल हो जाए, तो घरों से सुकून और बरकत उठ जाती है।

दूसरे दिन फज्र के बाद दी गई लंबी तकरीर में मौलाना साद साहब के छोटे बेटे मौलाना सईद ने मुसलमानों की परेशानियों की जड़ को उनकी दीनी कमजोरी बताया। उन्होंने कहा कि आज मुसलमान मस्जिदों से दूर होते जा रहे हैं, बे-नमाजी बढ़ रही है, और लोग दुनिया से अपना हल तलाश कर रहे हैं, जबकि हर मसले का हल सिर्फ अल्लाह के पास है।

नमाज से दूरी, सूद और हलाल-हराम में लापरवाही- बरकत खत्म कर देती है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान अपनी मुश्किलें अल्लाह से और नमाज में मांगेंगे, तो इंशाअल्लाह हर परेशानी आसान कर दी जाएगी।क़ुरआन और हदीस के हवाले से उन्होंने कहा:

  • मुसलमान सूद (ब्याज़) में पड़ रहे हैं,
  • हलाल-हराम की पहचान मिटती जा रही है,
  • और इसी वजह से बरकत खत्म हो रही है, मसाइल बढ़ रहे हैं।
  • मेहनत के दो रूप

    मौलाना सईद ने मेहनत और यकीन पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि इंसान आम तौर पर उसी चीज़ पर मेहनत करता है जिसे वह अपनी आंखों से होता हुआ देख ले। उन्होंने किसान की मिसाल देते हुए कहा कि किसान सर्दी–गर्मी, बीमारी–तंगी किसी चीज़ की परवाह नहीं करता क्योंकि उसने अपनी आंखों से देखा है कि बीज बोने पर फसल उगती है।

    उन्होंने कहा कि इंसान जिस चीज का नतीजा आंख से देख ले, उसी पर जम जाता है यही मेहनत का पहला रुख है। लेकिन उन्होंने बताया कि दीन की मेहनत वह है जो आंखों से नहीं दिखाई देती, अच्छी जिंदगी, हक की रात और यही असल कामयाबी है। उन्होंने कहा कि जब इंसान वजहों दुकान, कारोबार, नौकरी, गाड़ी को असली समझ लेता है, तो यकीन कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज लोग कहते हैं। मेरी दुकान ने हज करवा दिया, मेरी गाड़ी ने मेरे मसले हल कर दिए। यह सब गलत यकीन की निशानी है। काम कराने वाला सिर्फ अल्लाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button