मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों को मिले 148 नए शव वाहन, अंतिम यात्रा के लिए लोगों को होगी सुविधा

भोपाल। राजधानी में सोमवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना निश्शुल्क शासकीय शव वाहन सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा का उद्देश्य है कि अस्पताल या दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर दिवंगत व्यक्ति के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उसके घर तक बिल्कुल निश्शुल्क पहुंचाया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई सेवा के तहत 148 शव वाहन पूरे मध्यप्रदेश में 24 घंटे, सातों दिन तैनात रहेंगे। ये वाहन सरकारी अस्पतालों से सीधे मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाएंगे। इससे न केवल शोक में डूबे परिवार को राहत मिलेगी, बल्कि अंतिम यात्रा को भी गरिमा और संवेदना से भरा सम्मान मिलेगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह सेवा स्वास्थ्य तंत्र की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाती है। आमजन को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है और यह योजना उसी दिशा में एक ठोस कदम है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा नरेंद्र शिवाजी पटेल और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को समाज के प्रति सरकार की संवेदनशील सोच का प्रतीक बताया। इस सेवा से न केवल गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सहारा मिलेगा, बल्कि शासन की जिम्मेदारी निभाने का नया उदाहरण भी स्थापित होगा।