मंत्रालयीन कर्मचारियों का प्रदर्शन आज दोपहर में:

भोपाल, स्थायी कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को डाइंग कॉडर घोषित करने का विरोध करने मंत्रालय कर्मचारी आज मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने और चौथा समयमान वेतनमान देने को लेकर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।
मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि मंत्रालयीन कर्मचारियों को चौथा समयमान वेतनमान, मंत्री स्थापना और मंत्रालय स्थापना में लगे आकस्मिकता निधि कर्मचारियों को नियमित करने, 3% मंहगाई भत्ता देने, स्थायी कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को डाइंग कॉडर घोषित करने का विरोध करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके साथ ही समयमान वेतनमान के साथ उच्च पदनाम देने, मंत्रालयीन लिपिकों के तृतीय समयमान में तृतीय पदोन्नति का वेतनमान देने, पुरानी पेंशन बहाली, 70% से 80% वेतन देने का आदेश निरस्त करने संबंधी हाईकोर्ट का निर्णय लागू करने की मांग की जाएगी।
साथ ही वर्ष 2012 में मंत्री स्थापना से मंत्रालय स्थापना में आए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पे प्रोटेक्शन का लाभ देने समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर आज दोपहर बाद डेढ़ बजे वल्लभ भवन क्रमांक 1 के मेन गेट पर मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ तथा मप्र कर्मचारी मंच द्वारा संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी जानकारी भी सरकार को संगठन की ओर से दे दी गई है।





