बिहार से तस्करी कर दिल्ली लाई जा रही थीं नाबालिग लड़कियां, समय रहते अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने किया रेस्क्यू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रेलवे पुलिस ने बिहार से दिल्ली तस्करी कर ले जाई जा रहीं 5 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है। पांचों लड़कियां घर बिन बताए दिल्ली में काम दिलाने के बहाने ले जाई जा रहीं थी। लेकिन सूचना मिलने पर RPF और GRP पुलिस ने 5 नाबालिग लड़कियां अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि एक अन्य लड़की दोस्ती कर पांचों नाबालिग लड़कियों को अपने साथ बिहार से दिल्ली ले जा रही थी। बिहार में परिजनों ने अपरहण का मुकदमा भी दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी जिले में गांव मानपोर थाना बेला निवासी पांच नाबालिग लड़कियां को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से RPF और GRP पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बरामद किया गया है। रेलवे को मालदा से सूचना दी गई थी, जिसके बाद प्रयागराज मुख्यालय से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सूचना दी गई थी। मुख्यालय से सूचना आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल टीम एक्टिव हो गई और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को अलीगढ़ में रोका गया। गाड़ी का स्टॉपेज अलीगढ़ में सिर्फ 2 मिनट का है, लेकिन टीम ने कार्रवाई के लिए ट्रेन को अतिरिक्त समय तक रोका और पांचों लड़कियों को बरामद किया।





