नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, FIR:उठक-बैठक लगवाई, बुलवाया- “अरबाज भाई हमारे बाप हैं”

राजधानी के गौतम नगर इलाके में एक नाबालिग युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक नाबालिग को चप्पल, जूते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। नाबालिग को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। पीटते समय नाबालिग से जबरन बुलवाया जा रहा है – "अरबाज भाई हमारे बाप हैं"।

बदला लेने की नीयत से की पिटाई इस वीडियो के वायरल होने के बाद गौतम नगर थाना पुलिस ने अरबाज शेख और शानू कोकता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना करीब एक महीने पुरानी है। जानकारी के मुताबिक, यह हमला एक पुरानी रंजिश का नतीजा है। कुछ समय पहले जेल के बाहर शानू कोकता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसी घटना का बदला लेने की नीयत से इस नाबालिग युवक पर यह हमला किया गया।

पुलिस कर रही वीडियो की पुष्टि जिस युवक को निर्वस्त्र कर पीटा गया, वह नाबालिग है। उसे निर्वस्त्र करने वाला युवक भी नाबालिग ही बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो की सत्यता और घटना की तारीख व स्थान की पुष्टि करने में जुटी हुई है।

युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, उस पर ठंडी बियर डाली

भोपाल में एक युवक को अगवा कर मारपीट का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि अशोका गार्डन थाने की गुंडा सूची में शामिल दीपक ठाकुर और रोहित कबाड़ी ने साथियों के साथ मिलकर युवक को गौतम नगर थाने के सामने से अगवा किया, फिर कार से इंडस्ट्रियल एरिया की बंद फैक्ट्री में ले गए। यहां उसे निर्वस्त्र कर उसके ऊपर ठंडी बियर डाली। फायरिंग कर आरोपियों ने उसे पैरों में झुकवाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button