मोहम्मद सिराज को मिला मेहनत का फल, इस खास अवॉर्ड के साथ रवाना हुए ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘ इम्पैक्ट प्लेयर ‘ मेडल से सम्मानित किया गया है। सिराज ने इस सीरीज में कुल 10 विकेट हासिल किए, जो सभी तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक थे।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन

सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीती गई टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने हरी पिच का भरपूर फायदा उठाते हुए 7 विकेट झटके, जिसकी मदद से भारत ने पारी और 140 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि, दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट में पिच तेज गेंदबाजों के लिए कम मददगार थी, लेकिन सिराज ने कड़ी मेहनत जारी रखी। उन्होंने पूरी सीरीज में 49 ओवर गेंदबाजी की जो कि जसप्रीत बुमराह के 51.5 ओवरों से थोड़ा ही कम था।

ड्रेसिंग रूम में उन्हें यह इम्पैक्ट प्लेयर मेडल विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन ने दिया। इस सम्मान पर सिराज ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह सीरीज बहुत अच्छी रही… यहां दिल्ली में एक विकेट लेना भी पांच विकेट लेने जैसा महसूस हो रहा था। क्योंकि एक तेज गेंदबाज के तौर पर जब आपको आपकी मेहनत का फल मिलता है, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खुश भी होते हैं।’

ऑस्ट्रेलिया वनडे में बड़ी जिम्मेदारी

सिराज को अब ज्यादा आराम नहीं मिलेगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे। यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया गया है, इसलिए 31 साल के सिराज पर तीन मैचों की इस महत्वपूर्ण सीरीज में टीम की गेंदबाजी को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम इंडिया 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button