एक साल में सबसे ज्यादा छक्के… मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड पर अब अभिषेक शर्मा का कब्जा, छोटे से करियर में काटा बवाल

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच मेलबर्न में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय टॉप-ऑर्डर को परेशान किया। वहीं भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली।

अभिषेक ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

अभिषेक ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इस साल अब तक 43 छक्के लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2021 में 42 छक्के लगाए थे।

टीम इंडिया को झेलनी पड़ी हार

हालांकि, अभिषेक शर्मा के इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद भारत मैच नहीं जीत सका। जोश हेजलवुड ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने पावरप्ले में 3 विकेट झटके और भारतीय टीम को लगातार पिछड़ने पर मजबूर कर दिया। भारतीय टीम 125 रन ही बना सकी जो ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ काफी कम था।

हरप्रीत राणा ने 35 रन बनाए, लेकिन उन्हें और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी ताकि अभिषेक शर्मा पर दबाव कम हो सके। अभिषेक शर्मा को 18वें ओवर तक ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली। उन्होंने कुछ देर से शॉट खेलकर भारत का स्कोर 120 के पार पहुंचाया, लेकिन 125 का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button