मुकेश अंबानी को ‘दिवाली गिफ्ट’, क्लब में एंट्री की तैयारी

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को अच्छी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स में 862 अंक की उछाल आई। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.69% की तेजी आई। इससे कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.81 अरब डॉलर यानी करीब 1,59,23 करोड़ रुपये की तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 99.6 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 9.02 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर बने हुए हैं।
इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 1.22 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 92.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में 20वें और एशिया में दूसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 13.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। हालांकि इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन पहले नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 180 अरब डॉलर की तेजी आई है। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में नौ अमेरिका के हैं।
कौन-कौन है टॉप 10 में
एलन मस्क 448 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। एलिसन 372 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग 251 अरब डॉलर के साथ तीसरे, ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 238 अरब डॉलर के साथ चौथे और लैरी पेज 220 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद सर्गेई ब्रिन ($206 अरब), बर्नार्ड आरनॉल्ट ($194 अरब), स्टीव बालमर ($176 अरब), जेंसन हुआंग ($158 अरब) और माइकल डेल ($157 अरब) का नंबर है