रुबीना दिलैक से चिढ़े मुनव्वर फारूकी ने कराई एक्ट्रेस की बोलती बंद, बना मॉडर्न भौजी का मुंह

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के खत्म होने के बाद 2 अगस्त से कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे से ‘पति-पत्नी और पंगा’ टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके प्रोमोज आने शुरू हो गए हैं, जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आए। हालांकि एक प्रोमो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, और लोग रिवाइंड कर-करके उसे देख रहे हैं। क्योंकि इसमें मुनव्वर फारूकी ने रुबीना दिलैक को कुछ ऐसा कहा कि उनका मुंह बन गया। लोगों ने भी रिएक्ट किया है।

‘पति पत्नी और पंगा’ के लेटेस्ट प्रोमो में सोनाली बेंद्रे ने अभिनव शुक्ला से पूछा, ‘अभिनव आपके पास कितने ऑप्शन्स थे? शादी से पहले?’ एक्टर ने कहा, ‘क्या बताऊं?’ तभी रुबीना दिलैक बीच में बोल पड़ीं, ‘इनकी जो फ्रेंड्स थे ना वो सारी फीमल थी।’ ये सुन मुनव्वर फारूकी बोले, ‘सवाल इससे पूछ रहे हैं। जवाब ये मैडम दे रही हैं।’ तो अभिनव ने कहा, ‘मैं नैचुरली गुड था…।’

मुनव्वर फारूकी ने रुबीना दिलैक को कराया चुप

अभिनव शुक्ला अपने बारे में बता रहे होते हैं लेकन रुबीना दिलैक भी ओलरलैप करती हैं, ‘मैं वाइल्ड थी। मैं..।’ फिर चिढ़ते हुए मुनव्वर फारूकी ने चिल्लाकर रुबीना से कहा, ‘अरे बोलने तो दो।’ फिर एक्ट्रेस का मुंह बन गया। उन्होंने कहा, ‘अगर बोलने नहीं देना तो मुझे कहीं बिठा दो।’ शो के होस्ट समझाते हुए जोर देकर कहा, ‘चुप रहने का अपोजिट बैठना नहीं होता है। खड़े रहकर इंसान चुप रह सकता है।’ इतने में ही एक्ट्रेस का मुंह बन जाता है।

‘पति पत्नी और पंगा’ की जोड़ियां

बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिना खान-रॉकी जयसवाल, सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, देबिना बोनर्जी-गुरमीत चौधरी, गीतिका फोगट-पवन कुमार और अविका गोर-मिलिंद चंदवानी की जोड़ी देखने को मिलेगी। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी इसे होस्ट करेंगे। रुबीना दिलैर और मुनव्वर फारूकी का प्रोमो देख लोगों ने लिखा, ‘रुबीना के आगे सिर्फ मुनव्वर ही बोल सकते हैं।’ एक ने लिखा, ‘रुबीना अपने बिग बॉस वाले मूड में आई हैं।’ एक ने लिखा, ‘बकवास शो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button