‘बजरंगी भाईजान’ की हर्षाली मल्होत्रा के पैरों की तरफ इशारे करते दिखे नंदमुरी, डरी-सहमी ‘मुन्नी’ को देख भड़के लोग

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो देख इस वक्त फैन्स काफी भड़क रहे हैं। दरअसल हर्षाली यानी मुन्नी को सलमान खान की फिल्म से भरपूर प्यार मिला है और अब वो साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘अखंडा’ का एक म्यूजिक लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस दौरान स्टेज पर फिल्म के सीनियर एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने हर्षाली के साथ कुछ ऐसा किया कि उन्हें देखकर लोग अब खूब बरस रहे हैं।

‘अखंडा 2’ के इवेंट पर हाल ही में स्टेज पर बाकी कलाकारों और क्रू के साथ नंदमुरी बालकृष्ण के पास खड़ी होकर ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली भी पोज़ देती दिख रही थीं। इसी दौरान अचानक नंदमुरी बालकृष्ण स्टेज पर सबके सामने ही हर्षाली के पैरों की तरफ इशारा करने लगते हैं।

डरी-सहमी हुई सी दिख रहीं हर्षाली

वीडियो में हर्षाली के पैरों की तरफ देखते हुए नंदमुरी हाथ बढ़ाकर उन्हें पैरों का पॉश्चर बदलने को कहते दिख रहे हैं। वीडियो क्लिप देखकर ऐसा लग रहा है कि हर्षाली इस इंस्ट्रक्शंस के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। हालांकि, डरी-सहमी हुई सी दिख रहीं हर्षाली उनके कहने पर तुरंत अपने पैरों का पोज़ बदल लेती हैं लेकिन ये पूरा माहौल असहज सा नजर आ रहा है।

‘ये क्यों बता रहे हैं कि कैसे खड़े रहना है’

अब इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है। एक ने कहा, ‘ये क्यों बता रहे हैं कि कैसे खड़े रहना है, ये अपनी चीजों पर ध्यान दें न।’ एक अन्य फैन ने कहा, ‘हर्षाली बिल्कुल सही तरीके से खड़ी हैं, यही उसे डिस्टर्ब कर रहे हैं।’ एक दूसरे यूजर ने कहा- ये हीरो नहीं विलन लग रहे हैं। ‘मुन्नी’ के फैन्स को बालकृष्ण की ये हरकत बिल्कुल समझ नहीं आई, वे कहते दिख रहे हैं- हर्षाली नाराज लग रही हैं।

लोग बोले- ब्रो, इनको ट्रीटमेंट की जरूरत है

कई लोगों ने सवाल किया है- इन्हें प्रॉब्लम क्या है आखिर? एक और यूजर ने लिखा- ब्रो, इनको ट्रीटमेंट की जरूरत है। एक और शख्स ने कहा- अपना गंदा जूता इन्हें नजर नहीं आ रहा। एक और यूजर ने कहा- इनको हमेशा सबसे ऐसी ही प्रॉब्लम रहती है।

पहले भी एक्टर कर चुके हैं ऐसी हरकतें

हालांकि, ऐसा नहीं है कि एक्टर स्टेज पर कुछ ऐसा पहली बार कर रहे हों। इससे पहले भी वह कई बार इस तरह रिएक्ट करते दिखे हैं जो कैमरे में कैप्चर भी हुआ है और पहले भी उनपर उंगलियां उठी हैं। एक फिल्म इवेंट में बालकृष्ण गुस्से में दिखे थे और एक्ट्रेस सोनल पर जोर से चिल्लाते नजर आए थे। वहीं एक अवॉर्ड शो के दौरान स्टेज पर बालाकृष्ण अनुष्का शेट्टी को धक्का देते दिखे थे। हालांकि, बाद में इसे अनजाने में हुई घटना बताकर इस मामले पर सफाई दी गई थी।

‘अखंडा 2’ कब हो रही रिलीज

बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है। ये फिल्म अगले महीने 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button