राहुल गांधी से नरेश मीणा ने की अनोखी डिमांड, कहा- मैं गहलोत-पायलट गुटबाजी में नहीं फंसना चाहता

जयपुर: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है। इसको लेकर सियासी गलियारों में लगातार हलचल बढ़ती जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी सीट निकालने के लिए अपनी राजनीतिक समीकरणें जमाने में जुट गई है। इस बीच नरेश मीणा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा जैसे कांग्रेस के नेताओं के गुटबाजी के बीच नहीं फंसना चाहता हूं। नरेश ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस में गुटबाजी की राजनीति व्याप्त है। मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता। नरेश मीणा के इस बयान से अब सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं, राजनीतिक जानकार इसके कई मायने भी निकाल रहे हैं।
मुझे किसी की गुटबाजी के बीच नहीं फंसना है- नरेश मीणा
दरअसल, नरेश मीणा झालावाड़ में बीते दिनों हुए स्कूल हादसे के पीड़ितों को जो डोनेशन से सहायता राशि मिली, उसे देने गए थे, वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा जैसे नेताओं की गुटबाजी के बीच में नहीं फंसना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं अगर मैं कांग्रेस ज्वाइन करूं, तो राहुल गांधी मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराएं। नरेश ने आगे कहा कि राहुुल गांधी और कांग्रेस पार्टी में जितना प्रमोद जैन भाया को पार्टी में सम्मान दिया है, उतना सम्मान मुझे भी मिले। बता दें कि अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 11 नवंबर 2025 को मतदान की तिथि निर्धारित की है। इस दौरान मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी।
वसुंधरा राजे और दुष्यंत पर भी साधा निशाना
इस दौरान नरेश मीणा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने जिन्हें 10 बार सांसद बनाया और दो बार सीएम बनाया। उनकी तरफ से कुछ भी नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि यहां तो बकरियां बांटी जाती है, लेकिन वहां बकरी चराने वाले को नंगा करके सरेआम प्रताड़ित किया जाता है। इस दौरान नरेश ने अपने समर्थकों के साथ पीपलोदी गांव पहुंचकर स्कूल हादसे के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ ज्यादा डोनेशन के रूप में एकत्रित सहायता राशि को वितरित किया।