मतदाताओं को रोकने नक्सलियों ने किया गोलीबारी, दागे बीजीएल

सुकमा

बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोंटा थाना क्षेत्र अंर्तगत बंडा इलाके में नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की गई है, जवानों के जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास में ग्राम दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे हैं। विदित हो कि सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान मौके पर तैनात है, कोई हताहत नहीं हुआ है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मतदान केंद्र बंडा (थाना कोंटा) से 2 किलोमीटर पश्चिम दिशा की तरफ आउटर कॉर्डन में लगी डीआरजी बल के ऊपर नक्सलियों के द्वारा फायरिंग किया गया, सभी जवान सुरक्षित है, इलाके की सर्चिंग की जा रही है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मंगलवार प्रात: मतदान सुरक्षा हेतु कैंप तोंडामार्का से कोबरा 206 एवं सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में ग्राम एल्मागुंडा की ओर निकले थे। गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेसर आईईडी में पडने से विस्फोट हो गया, जिससे जवान श्रीकांत घायल हो गया है। बस्तर आईजी सुंददरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवान का प्राथमिक उपचार तोंडामार्का कैंप मे तैनात मेडिकल अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button