नरेंद्र मोदी से मिले नीरज चोपड़ा और उनकी वाइफ हिमानी मोर, प्रधानमंत्री ने शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं। उनकी मुलाकात 7, लोक कल्याण मार्ग में हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के फेमस प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, ‘आज मेरी मुलाकात 7, लोक कल्याण मार्ग पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से हुई। हमने खेलों के साथ-साथ कई अन्य विषयों पर भी बातचीत की।’ बता दें कि नीरज चोपड़ा की शादी इसी साल (2025) 25 जनवरी को हुई थी।

नीरज ने इस साल फेंका था 90 मीटर का थ्रो

नीरज चोपड़ा ने साल 2025 में 90 मीटर का मार्क भी क्रॉस कर लिया। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में यह कारनामा किया था। चोपड़ा ने 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था। नीरज चोपड़ा 2020 के टोक्यो ओलंपिक में लाइमलाइट में आए थे। उन्होंने जेवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। नीरज भारत के लिए ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल लेकर आए। इसके बाद 2024 के पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। टोक्यो में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में नीरज चोपड़ा मेडल जीतने में नाकाम रहे। हालांकि, भारत के एक और भालाफेंक सचिन यादव ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको काफी इम्प्रेस किया था।नीरज चोपड़ा को इसी साल प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ की मानद उपाधि दी गई। खेलों में उनकी शानदार उपलब्धियों के सम्मान में, दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 27 वर्षीय नीरज को यह रैंक प्रदान की गई। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उन्हें यह पद 16 अप्रैल को ही मिल गया था। 2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button