नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम से ‘सरदार जी 3’ के हटाए सभी पोस्ट, दिलजीत की हीरोइन ने हानिया आमिर को भी किया अनफॉलो!

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर ‘सरदार जी 3’ भारत में छोड़कर 27 जून को दुनियाभर में रिलीज हो गई है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के इस मूवी में होने के कारण देश में बीते कुछ दिनों से विवाद हो रहा है। हर कोई एक्टर का विरोध कर रहा है। बॉलीवुड से लेकर पंजाबी जगत की कई हस्तियों ने इस मामले में अपनी राय रखी है और दिलजीत को ही खरीखोटी सुनाई है। अब खबर है कि फिल्म की एक्ट्रेस नीरू ने फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं।
नीरू बाजवा ने पहले ‘सरदार जी 3’ के पोस्टर और टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। लेकिन अब उनके हैंडल पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। इससे यह साबित होता है कि अभिनेता ने फिल्म की ओवरसीज रिलीज से ठीक एक दिन पहले फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। ‘रेडिट’ पोस्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।
नीरू बाजवा की फिल्म में हानिया आमिर
नीरू के हालिया पोस्ट में उनकी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर है, लेकिन लेटेस्ट अपलोड में ‘सरदार जी 3’ का कोई जिक्र नहीं है। अमर हुंदल की डायरेक्टेड ‘सरदार जी 3’ एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और हनिया आमिर के किरदार भूत-प्रेत के शिकार हुए हैं। फिल्म में नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में हैं। हालांकि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, लेकिन इसे 27 जून को विदेशों में रिलीज किया जाएगा।