NEET पेपर लीक- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस:CBI जांच की मांग को लेकर भी जवाब मांगा. 8 जुलाई को सुनवाई होगी

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET UG पेपर लीक और इसकी CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने NTA से पेपर लीक के आरोपों पर जवाब मांगा है। इस मामले पर 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।
CBI जांच की भी मांग पर 2 हफ्ते में जवाब देगा NTA
आज सुप्रीम कोर्ट में छात्रों ने NEET में गड़बड़ियों के मामले में CBI जांच की मांग की। इस पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NTA से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि NTA 2 हफ्तों के अंदर इस पर अपना पक्ष रखे।
CBI जांच वाली याचिका हितेश सिंह कश्यप ने दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गुजरात के गोधरा में जय जल राम परीक्षा सेंटर को चुनने के लिए छात्रों ने कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड आदि राज्यों में 10-10 लाख रुपए घूस दी थी। जिसके बाद उक्त परीक्षा सेंटर पर ड्यूटी दे रहे टीचर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार टीचर के पास से उन सभी 26 छात्रों की डीटेल मिली है। इसलिए इस मामले की CBI जांच जरूरी है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
हाईकोर्ट के मामले भी सुप्रीम कोर्ट को ट्रांसफर हों- NTA
NEET एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ देशभर में दायर हुई याचिकाओं की सुनवाई भी सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हो सकती है। दरअसल, स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत देश के 7 राज्यों की हाईकोर्ट में एग्जाम में ग्रेस मार्क्स दिए जाने, स्कोर मिसमैच होने और अन्य गड़बड़ियों को लेकर याचिकाएं दायर की थीं। ये सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट की बेंच को ट्रांसफर की जा सकती हैं।
NTA ने कहा कि देश के 7 हाईकोर्ट में NEET को लेकर याचिका दायर की गई है। अलग-अलग कोर्ट के अलग-अलग फैसला सुनाने से छात्रों में भ्रम फैल सकता है। इसलिए सभी मामले सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किए जाएं।
आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी होनी है स्कोर मिसमैच को लेकर सुनवाई
भोपाल की निषिता सोनी ने कहा है कि NTA की तरफ से जारी की गई आंसर की के मुताबिक उन्हें 617 मार्क्स मिलने चाहिए, लेकिन स्कोर कार्ड के मुताबिक उन्हें 340 नंबर मिले हैं। जबलपुर की अमिशी वर्मा ने भी एग्जाम में 720 में से 615 मार्क्स हासिल करने का दावा किया है। अमिशी के मुताबिक उन्हें 615 से ज्यादा मार्क्स मिलने चाहिए। अमिशी ने एक सेंटर से 6 टॉपर्स होने को लेकर जांच की मांग भी की है। इन मामलों पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
कल रीएग्जाम के लिए NTA ने जारी किया था नोटिफिकेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, NEET रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्जाम होगा। एग्जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नए एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा।
ईमेल के जरिए मिलेगी जानकारी
इस एग्जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल होने हैं, उन्हें NTA ईमेल के जरिए जानकारी भेजेगा। जारी नोटिस में NTA ने जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को रीएग्जाम में शामिल होना है जिन्हें NTA का ईमेल आएगा।
केंद्र ने कोर्ट में रखा था रीएग्जाम का प्रस्ताव
याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड निरस्त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन स्टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्स वाले ओरिजिनल स्कोर भी बताए जाने चाहिए।
NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। NTA के सुझावों को केंद्र ने कोर्ट में रखा। केंद्र ने कहा ग्रेस मार्क्स रद्द किए जाएंगे। 1563 छात्रों के बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। इनका रीएग्जाम 23 जून को होगा। रिजल्ट 30 जून से पहले घोषित होगा। इसके बाद बेंच ने ग्रेस मार्क्स पर आपत्ति वाली याचिका का निपटारा कर दिया।