ना खाने के ना पीने के, किस चीज के लिए है जसप्रीत बुमराह में पागलपन, अक्षर पटेल ने खोला सीक्रेट

नई दिल्ली: क्रिकेट फील्ड पर जसप्रीत बुमराह इस बात के लिए मशहूर हैं कि वे अपनी गेंदों को पिन पॉइंट एक्यूरेसी के साथ फेंकने की कोशिश करते हैं। उनकी यह सटीकता खेल के हर फॉर्मेट में हर मौके पर दिखाई देती है। कई बार ऐसा भी लगता है कि बुमराह क्रिकेट के लिए पागलपन की हद तक दीवाने हैं। लेकिन अब यह बात सामने आई है कि बुमराह में क्रिकेट नहीं किसी दूसरी ही चीज के लिए दीवानगी है। ना वे किसी चीज को खाने के लिए दीवाने होते हैं और ना ही कोई पीने की चीज उनका पैशन है। उनके साथी क्रिकेटर और टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान अक्षर पटेल ने इस बात का खुलासा किया है कि बुमराह में किस बात के लिए पागलपन है। पटेल ने एक यूट्यूब वीडियो में बुमराह के परफ्यूम को लेकर दीवानेपन के बारे में बात की है और यह भी बताया है कि बुमराह के पास परफ्यूम का कितना बढ़िया कलेक्शन है।

महज सूंघते नहीं पूरी रिसर्च करके खरीदते हैं परफ्यूम

अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह एक ही राज्य गुजरात से आते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के अंदर दोनों के बीच अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अक्षर ने यूट्यूब चैनल 2 स्लॉगर्स के साथ बातचीत में बुमराह के परफ्यूम कलेक्शन पर बात की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षर ने बताया है कि किस तरह बुमराह ने खुशबू से भरी बोतलों का कलेक्शन तैयार करने में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। बुमराह परफ्यूम को लेकर ऐसे दीवाने हैं कि वे महज सूंघकर उसे नहीं खरीदते हैं बल्कि हर बोतल को खरीदने से पहले उस पर पूरी रिसर्च करते हैं। अक्षर ने बताया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां परफ्यू को महज सूंघकर खरीद लेते हैं, वहीं बुमराह पहले यह देखते हैं कि उसमें कितने परसेंट तेल है और हर बोतल में कितना परफ्यूम मौजूद है।

रिटायरमेंट के बाद बना सकते हैं इसे बिजनेस?

वीडियो के दौरान एक यूट्यूबर ने मजाक में कहा कि यह जसप्रीत बुमराह का रिटायरमेंट के बाद का प्लान तो नहीं है? इस पर अक्षर ने हंसते हुए रिएक्शन दिया और कहा,’जस्सी भाई देख लेना, पार्टनरशिप कर देना।’ अक्षर ने वीडियो के दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर कई अन्य पर्सनल बातों को भी जाहिर किया है, जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज की ऑफ द फील्ड लाइफ के बारे में बहुत जानकारी मिलती है।

सिराज को किया परफ्यूम बोतल देने का वादा

अक्षर पटेल ने परफ्यूम को लेकर बुमराह से एक शर्त जीतने का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में मोहम्मद सिराज को परफ्यूम देने का वादा किया था। अक्षर के मुताबिक, वेस्टइंडीज के उपकप्तान जोमेल वारिकन को खुशबू पसंद आई तो उन्होंने यूं ही पूछ लिया कि यह कौन सा परफ्यूम है। इस पर सिराज ने जोर दिया कि बुमराह उन्हें वह परफ्यूम दे दें, क्योंकि उन्हें वह बहुत पसंद आया है। अक्षर ने आगे कहा कि मैं भी इस मजे में शामिल हो गया। मैंने सिर्फ फ्लो-फ्लो में कहा कि बूम भाई मुझे भी पसंद है तो उन्होंने कहा कि अब उसकी (सिराज की) जगह मैं तुम्हे गिफ्ट दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button