अमेरिका में अब तक किसी भी कंपनी को नहीं मिला था यह तमगा, Nvidia ने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया रोज-रोज नया इतिहास बना रही है। 4 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप छूने वाली दुनिया की पहले कंपनी बनने के बाद इस कंपनी ने एक नया रेकॉर्ड बना दिया है। अमेरिका के एसएंडपी 500 इंडेक्स में एनवीडिया की हिस्सेदारी 8 फीसदी पहुंच गई है। अमेरिका में 1981 में इस तरह का रेकॉर्ड रखने की शुरुआत हुई थी और अब तक कोई कंपनी इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाई थी। जिस तरह से एनवीडिया का शेयर बढ़ रहा है, उससे आने वाले दिनों में यह कंपनी कई नए रेकॉर्ड बना सकती है।

एनवीडिया का मार्केट कैप 4.455 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है जो भारत की जीडीपी से अधिक है। अमेरिका के इतिहास में इससे पहले केवल एक ही कंपनी एसएंडपी 500 इंडेक्स में 7% के ऊपर पहुंच पाई थी। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने 2023 में यह उपलब्धि हासिल की थी। यहां तक कि 2000 के डॉट-कॉम बबल में भी किसी कंपनी ने इस तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स पर अपना दबदबा कायम नहीं किया था। 1999 में माइक्रोसॉफ्ट की और साल 2000 में जनरल इलेक्ट्रिक की एसएंडपी 500 इंडेक्स में हिस्सेदारी 4% थी। साल 1984 में आईबीएम की एसएंडपी 500 इंडेक्स में हिस्सेदारी 6% थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button