अब भागलपुर के JDU MP अजय मंडल ने दी इस्तीफे की धमकी, जानिए क्या लिखा सीएम नीतीश को चिट्ठी में

पटनाएक तरफ भागलपुर में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल सीएम आवास के बाहर टिकट के लिए धरने पर बैठ गए तो दूसरी तरफ भागलपुर से ही सीएम नीतीश को बड़ा झटका लग गया। वहां के सांसद ने अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को भेज दिया है।

भागलपुर विधायक अजय मंडल का इस्तीफा

भागलपुर के विधायक अजय मंडल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर खलबली मचा दी। उन्होंने अपने पोस्ट में बकायदा सीएम नीतीश कुमार को भेजी गई चिट्ठी भी लगा दी है। इस चिट्ठी में उन्होंने भागलपुर के सांसद पद से इस्तीफा देने की एक तरह से धमकी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सांसद पद से त्यागपत्र देने हेतु अनुमति प्रदान कीजिए। स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में मेरी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए मेरा सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।’ आप नीचे वो पोस्ट देख सकते हैं।

क्या लिखा है अजय मंडल ने अपनी चिट्ठी में

अजय मंडल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ‘पिछले कुछ माह से संगठन में कुछ ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं, जो पार्टी और उसके भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण की प्रक्रिया में स्थानीय सांसद होने के बावजूद मुझसे सलाह या चर्चा नहीं की जा रही है।’

अजय मंडल ने लगाया बड़ा आरोप

अजय मंडल ने इसके आगे लिखा कि ‘जिन व्यक्तियों ने कभी पार्टी संगठन के लिए कार्य नहीं किया, उन्हें टिकट देने की बात सामने आ रही है। जबकि जिलाध्यक्ष और स्थानीय नेतृत्व की राय को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है। मुझे आपसे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है और न ही मेरी राय को सुना जा रहा है। इसलिए आलाकमान और संगठन के पर्ति सच्ची निष्ठा के साथ आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे अपने सांसद पद से त्यागपत्र देने की अनुमति प्रदान करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button