भोपाल में निकली ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’ रैली:तिरंगों और देशभक्ति गीतों से गूंजा पुराना शहर

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’ रैली का आयोजन किया गया। विधायक आतिफ अकील के नेतृत्व में निकली इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान तिरंगे लहराते रहे और देशभक्ति गीतों की धुन से पूरा पुराना शहर गूंज उठा।
रैली का आगाज भोपाल टॉकीज से हुआ, जो पीरगेट, इमामी गेट, आजाद मार्केट सहित पुराने शहर के कई इलाकों से गुजरी। अलग-अलग मोहल्लों से लोग हाथों में तिरंगा लिए रैली में शामिल हुए। जगह-जगह स्वागत के लिए मंच सजाए गए थे और देशभक्ति के नारों से माहौल जोश से भर गया।
कार्यक्रम में विधायक आतिफ अकील के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहें। उन्होंने लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देने की अपील की।