आमिर खान की ‘दंगल’ देखे बिना ही पाकिस्तान ने लगाया था बैन, अब हो रहा पछतावा, मंत्री के बोल- वो गलत फैसला था

कहावत है कि अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत…और यह इस वक्त पाकिस्तान पर फिट बैठ रही है। वो इसलिए क्योंकि अब उसे आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को बैन करने का पछतावा हो रहा है। 10 साल पहले लिए अपने फैसले पर वह दुखी है। हैरानी की बात यह है कि ‘दंगल’ को पाकिस्तान ने देखे बिना ही बैन कर दिया था।
मालूम हो कि पाकिस्तान ने अब भले ही भारतीय फिल्मों को अपने यहां बैन कर दिया हो, पर कभी वहां कई भारतीय फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने अच्छी कमाई की। इससे पाकिस्तान के थिएटर्स को भी काफी फायदा हुआ था। पर आमिर खान की ‘दंगल’ को वहां रिलीज नहीं किया गया था, जोकि भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। और तो और इसने चीन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था।