सेना का ऑपरेशन देख सहमा पाकिस्तान- अनंतनाग में आज हो जाएगा आतंकियों का सफाया?

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जगलों में छिपे आतंकियों का आज सफाया हो सकता है। सोमवार को भी एक आतंकी की जली हुई लाश बरामद हुई थी। बता दें कि आज सातवें दिन सेना एक बार फिर आतंकियों को ढेर करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सबसे बड़े अभियानों में शामिल हो गया है। भारतीय सेना ने आतंकियों को पस्त करने के लिए आधुनिक हथियारों और ड्रोन का सहारा लिया। इसीलिए ऐसे बीहड़ जंगल और पहाड़ियों मे भी आतंकियों का छिपना और निकल भागना संभव नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा सेना ने पास के पोश खीरी इलाके के जंगलों तक जाल फैला दिया है जिससे किसी भी कीमत पर आतंकी भाग ना पाएं। बता दें कि राजौरी में एलओसी के पास आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी सेना के जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। पाकिस्तान की शह पर भारत में हमला करने वाले इन आतंकियों के खिलाफ सेना के इस ऑपरेशन को देखकर पाकिस्तानी सेना भी सहम गई है। इसीलिए आतंकियों को बचाने के लिए वह गोलीबारी कर रही थी।

सोमवार को जंगल में दो एक आतंकी की  जली हुई लाश मिली। इसका डीएनए सैंपल ले लिया गया है ताकि आतंकी की पहचान हो सके। यह भी कहा जा रहा है कि यह लाश लश्कर कमांडर उजैर खान की हो सकती है। वहीं ऑपरेशन के दौरा लापता हुए एक सैनिक का शव भी जंगल में मिला। उनकी पहचान प्रदीप के तौर पर हुई है। बता दें कि आतंकियों ने बुधवार को सेना के दो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की हत्या कर दी थी।

सेना के ठिकानों पर हो रही आतंकियों की ट्रेनिंग
पाकिस्तानी सेना एलओसी के पास आतंकियों को ट्रेनिंग देती रहती है और मौका पाकर भारत में घुसपैठ कराती है। सूत्रों के मुताबिक लश्कर और जैश के आतंकी साजिश कर रहे हैं। काकोरनाग में भी आतंकियों ने किसी बड़ी घटना का प्लान बनाया था। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पाकिस्तान की सीमा के पास पाकिस्तानी लॉन्च पैड पर आतंकी इकट्ठा हैं और वे भारत में घुसपैट की फिराक में हैं। वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई के लिए कमर कस रखी है। काकोरनाग के ऑपरेशन को देखकर पाकिस्तानी आतंकी इतना तो समझ गए होंगे कि घुसपैठ के बाद किसी भी हाल में वे बचकर नहीं निकल पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button