चीन की तर्ज पर रॉकेट फोर्स तैयार करेगा पाकिस्तान:पीएम शहबाज ने ऐलान किया, कहा- दुश्मन के खतरे का तुरंत जवाब देंगे

पाकिस्तान ने चीन की तर्ज पर रॉकेट फोर्स बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर (13 अगस्त की रात) आर्मी रॉकेट फोर्सेस को बनाने का ऐलान किया।

शरीफ के मुताबिक नई फोर्स का मकसद आधुनिक युद्ध की जरूरतों के मुताबिक देश की रक्षा क्षमता को बढ़ाना है। इसमें मिसाइल और रॉकेट तकनीक को एक साथ जोड़ा जाएगा ताकि दुश्मन के खतरे का तुरंत जवाब दिया जा सके।

PAK पीएम ने इस कदम को पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार सेना को आधुनिक हथियार, तकनीक और प्रशिक्षण देने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।

भारत को सबक सिखाने का दावा किया

शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को कड़ा सबक सिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि इसे भारत की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। साथ ही उन्होंने सीजफायर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को शुक्रिया अदा किया।

शरीफ ने दावा किया कि चार दिन चले सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान ने भारत का घमंड तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हमारी बहादुर सेना ने दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

भाषण में कश्मीर और गाजा का मुद्दा उठाया

शरीफ ने कहा कि गाजा की खून से भीगी गलियों और कश्मीर की घाटियों में आज भी आजादी की लड़ाई जारी है। उन्होंने आगे कहा,

QuoteImage

पाकिस्तान अपने फिलिस्तीनी और कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ा रहेगा, जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता।

QuoteImage

शरीफ ने सभी दलों से राजनीतिक मतभेद, निजी स्वार्थ और खोखले नारों से ऊपर उठकर देश के लिए एकजुट होने की अपील की।

पूर्व पीएम इमरान पर बोले- बगावत बर्दाश्त नहीं

शरीफ ने कहा कि हर किसी को विरोध, आलोचना और राजनीति का अधिकार है। लेकिन दंगे, तोड़फोड़, गालियां और राज्य के खिलाफ बगावत किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शरीफ का यह बयान रावलपिंडी की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके समर्थक के लिए था। हाल ही इमरान समर्थकों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के कार्यकर्ताओं ने इमरान की रिहाई के समर्थन प्रदर्शन किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button