जले पर नमक छिड़कने लगा पाकिस्तानी, कहा-श्रेयस अय्यर हमारे यहां होते तो, BCCI को बुरी लग सकती है बात

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 की टीम से श्रेयस अय्यर को जब से बाहर किया गया है तब से बवाल मचा हुआ है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि अय्यर की जगह टीम में नहीं बन रही जिसके चलते उन्हें ड्रॉप करना पड़ा। अगरकर के इस बयान पर जमकर बवाल मच रहा है। क्रिकेट फैंस उनके ऊपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। अब पाकिस्तान से भी श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है।

श्रेयस अय्यर को बाहर करने से हैरान हुए बासित अली

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम देखकर हैरानी जताई। खासकर उन्होंने श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल न करने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने अय्यर को टीम में न चुने जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। एशिया कप में भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा और 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच खेलेगा।

बासित अली ने कहा कि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 17 मैचों में 50.33 की औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे। इसमें छह अर्धशतक शामिल थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 था।

अगर वो पाकिस्तान में होते तो…

बासित अली ने कामरान अकमल के साथ एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी अगर पाकिस्तान में होते ना ये लोग A कैटेगरी में होते।’ इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी पाकिस्तान में होते तो उन्हें सबसे ऊपर माना जाता। उन्होंने आगे कहा, ‘अय्यर के साथ ज्यादती हो गयी है। उनको टीम में होना चाहिए।’ इसका मतलब है कि अय्यर को टीम में न चुनना गलत हुआ है और उन्हें टीम में होना चाहिए था।

श्रीलंका दे सकता है भारत को टक्कर

बासित अली ने यह भी कहा कि पाकिस्तान नहीं बल्कि श्रीलंका ही भारत को टक्कर दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के पास एक मजबूत टीम है और वही भारत को हरा सकती है।’ भारत एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी दुबई में मैच होगा। भारत का अंतिम ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button