‘पापा ने थप्पड़ मारा, क्योंकि वो मुसलमान था’, ऋतिक की बहन सुनैना को हुआ था तीसरा प्‍यार, तब कंगना ने की थी मदद

आज यहां हम कहानी लेकर आए हैं ऋतिक रोशन की बहन सुनैना की जो अपने हेल्थ इशूज को लेकर काफी खबरें में रह चुकी हैं। सुनैना की लाइफ आम स्टार कि़ड्स की तरह नहीं रही बल्कि उन्हें काफी चुनौतियों से लड़ना पड़ा है। हेल्थ प्रॉब्लम से लेकर लव-लाइफ की की समस्याओं तक, कुछ भी उनकी लाइफ में अच्छा नहीं रहा। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी। आज यहां हम बता रहे हैं दो शादी टूटने के बाद उनके तीसरे रिश्ते के बारे में सुनकर पिता ने उन्हें क्यों तमाचा जड़ दिया था।

सुनैना रोशन बचपन से ही वजन की समस्या से जूझती रहीं। कहते हैं कि आशीष सोनी, राजीव पॉल, मोहन नागर के अलावा और के साथ उनका रिश्ता असफल रहा था। सुनैना ने 1992 में आशीष सोनी से शादी की जिससे उन्हें एक बेटी, सुरानिका सोनी हुईं। कुछ साल के बाद उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया।

सुनैना ने रचाई थी दूसरी शादी, ये भी असफल

इसके बाद उन्हें एक बार फिर से प्यार हुआ। साल 2009 में मोहन नागर से उन्होंने शादी करके प्यार को एक और मौका दिया। हालांकि, ये रिश्ता भी नहीं चला और वो अपने घर लौट आईं। कहते हैं असली परेशानी तब हुई जब उन्गें एक बार फिर से प्यार हुआ।

इस बार रुहैल नाम के एक जर्नलिस्ट से हुई मुलाकात

बताया जाता है कि सुनैना की मुलाकात इस बार रुहैल नाम के एक जर्नलिस्ट से हुई। उस वक्त सुनैना सबसे बुरे दौर से गुज़र रही थीं। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताने का फैसला किया। लेकिन इस बार कुछ उल्टा हुआ। कहते हैं कि जब उन्होंने रुहैल के साथ अपने रिश्ते की बात बताई तो उनके पिता ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया, क्योंकि वो एक मुसलमान थे। चर्चा रही कि इस घटना से उनके और उनके परिवार के बीच दरार पड़ गई।

‘मैं आज कंगना और रंगोली से मिल रही हूं’

इस दौरान कई तरह की रिपोर्ट्स मीडिया में रही। इस घटना के बाद सुनैना ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में कहा था कि उन्होंने न्याय की इस लड़ाई में कंगना रनौत और रंगोली चंदेल से मदद मांगी थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं हमेशा की तरह नर्क में रह रही हूं, मैंने रंगोली के ट्वीट पढ़े और मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि यही सच है। मुझे उनके ट्वीट से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए। मैंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है और आगे भी देती रहूंगी। मैं आज कंगना और रंगोली से मिल रही हूं, क्योंकि वे मुझे न्याय दिला रही हैं। मुझे पता है कि मेरा यह रुख मेरे खिलाफ जाएगा, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है।’

‘ मेरे पिता ने मुझे थप्पड़ मारा और कहा- वो आतंकवादी है’

सुनैना ने बताया था कि साल 2018 में रुहैल अमीन नाम के एक पत्रकार से प्यार हो गया था और उनके पिता राकेश रोशन उनके धर्म की वजह से उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा था, ‘क्योंकि मैं एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती थी, मेरे पिता ने मुझे थप्पड़ मारा और कहा कि मैं जिससे प्यार करती हूं वो एक आतंकवादी है, जबकि रुहैल आतंकवादी नहीं है। अगर वो आतंकवादी होता तो क्या वो बेखौफ होकर मीडिया में काम करता? क्या वो सलाखों के पीछे नहीं होता?’

‘मैं नहीं चाहती थी कि मेरे माता-पिता को पता चले’

रुहैल से अपनी मुलाकात के बारे में भी उन्होंने बातें कीं। उन्होंने कहा, ‘मैं रुहैल से पिछले साल फेसबुक के जरिए मिली थी। मैंने उसका नंबर सेव नहीं किया था क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे माता-पिता को पता चले। मैं जुहू में पलाज़ो अपार्टमेंट, जहां मेरे माता-पिता रहते हैं, छोड़कर एक होटल अपार्टमेंट में रहने लगी। मैं उसके ऑफिस के जरिए उससे सम्पर्क में आई।’

‘इसलिए कि वो मुसलमान है, वे उसे स्वीकार नहीं कर सकते’

सुनैना ने कहा कि उनके माता-पिता, राकेश रोशन और पिंकी रोशन, नहीं चाहते कि वह रुहैल से मिलें। उन्होंने कहा था कि मैं चाहती हूं कि वे रुहैल को अभी स्वीकार कर लें क्योंकि वे मेरी जिंदगी नर्क बना रहे हैं और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। सुनैना ने कहा था- वे नहीं चाहते कि मैं उनसे मिलूं। उन्होंने आगे ये भी कहा था, ‘मुझे शादी के बारे में तो नहीं पता, लेकिन अभी मैं रुहैल के साथ रहना चाहती हूं। इसलिए कि वो मुसलमान है, वे उसे स्वीकार नहीं कर सकते। अगर वह आतंकवादी होता, तो मीडिया में क्यों खुलकर आता? गूगल पर क्यों छा जाता?’

सुनैना बोलीं- ऋतिक ने मुझसे वादा किया था, फिर मुकर गया

ऋतिक के रिएक्शन को लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, ‘ऋतिक का इस बारे में कुछ भी कहना नहीं है क्योंकि वो अभी मेरे पिता के मार्गदर्शन में हैं। मेरे रिश्ते से कोई भी सहमत नहीं है, न ऋतिक और न ही मेरे पिता। ऋतिक ने मुझसे वादा किया था कि वो मुझे मुंबई में जहां भी मैं चाहूं, अपना एक घर दिलवा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब मैंने लोखंडवाला में अपने लिए एक किराए का अपार्टमेंट ढूंढा तो उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए बहुत महंगा है। क्या 2.5 लाख का किराया उनके लिए बहुत महंगा है? मुझे नहीं लगता। वो अपनी बात पर अड़े रहे। आज हर कोई मुझे परेशान कर रहा है।’

कहा- वो पैसे देने से इनकार कर रहे हैं जिनकी वो हकदार हैं

सुनैना ने ये भी आरोप लगाया था कि उनके माता-पिता उन्हें रोशन होने के नाते वो पैसे देने से इनकार कर रहे हैं जिनकी वो हकदार हैं इस घर में। उन्होंने कहा था, ‘दो दिन पहले मैंने अपने माता-पिता से पैसे मांगे थे और उन्होंने मना कर दिया। आज उन्होंने मुझे पूरे महीने के खर्च के लिए सिर्फ 50,000 रुपये दिए हैं। मुझे और पैसे क्यों नहीं दिए जा रहे? मैं उनकी बेटी हूं। एक साल से मुझे पैसे नहीं दिए जा रहे।’ उन्होंने बताया था कि अब उन्होंने अपनी मां से कहा है कि उन्हें एक तय रकम चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button