पवन सिंह के छठ गीत में ‘मोदी और नीतीश’ ने उठाया दउरा, छठी मैया के भक्‍तों में मची है इन 10 भोजपुरी गानों की धूम

देशभर में छठ महापर्व की धूम मची है। घाट सज चुके हैं। नहाय खाय और खरना के बाद सोमवार, 27 अक्‍टूबर को छठी मैया को सायं कालीन अर्घ्य दिया जाना है, जबकि मंगलवार, 28 अक्‍टूबर को सुबह उगते हुए भगवान सूर्य की उपासना होगी। इस बीच घर-घर में छठ गीत भी सुनाई पड़ रहे हैं। वैसे, तो छठ महापर्व पर बिहार कोकिला दिवंगत शारदा सिन्हा के गीत सबसे अध‍िक छटा बिखरेते हैं, लेकिन इस साल 2025 की छठ पूजा में कुछ नए छठ गीत ऐसे हैं, जो यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड हो रहे हैं। इनमें सबसे अध‍िक चर्चा पवन सिंह के नए छठ गीत ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ की है। यह भोजपुरी छठ गीत बीते 24 अक्‍टूबर को रिलीज हुआ है और इसे खबर लिखे जाने तक 25 लाख से अध‍िक व्‍यूज मिल चुके हैं। यही नहीं, यह गाना देश में यूट्यूब के ‘टॉप ट्रेंडिंग म्‍यूजिक वीडियोज’ में भी दूसरे नंबर पर है।

पवन सिंह ने इस छठ महापर्व के मौके पर दो नए गीत रिलीज किए हैं। उनके दोनों ही गीत ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ और ‘कवना कलमवां से लिखलउS करमवां’ सबसे अध‍िक देखे और सुने जा रहे हैं। इनमें से पहले गीत को जहां पवन सिंह ने अकेले गाया है, जबकि दूसरे भावुक कर देने वाले छठ गीत में उनके साथ प्रियंका सिंह ने सुर से सुर मिलाए हैं। आइए, आगे नजर डालते हैं भोजपुरी के टॉप 10 ट्रेंडिंग छठ गीतों पर-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button