MP वालों को मिलेगी बड़ी सौगात… इस बार रोशनी के साथ लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये

भोपाल। प्रदेश के सरकारी भवन जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिससे बनने वाली बिजली का उपयोग सरकारी भवनों के लिए ही होगा। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने इसके लिए योजना तैयार की है, जिसे स्वीकृति के लिए आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
सौर ऊर्जा से रोशन होंगे सरकारी भवन
प्रदेश सरकार ने 2030 तक बिजली खपत का आधा उत्पादन नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हर संभव विकल्प तलाशे जा रहे हैं। सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन की योजना इसी क्रम में एक प्रयास है। इसमें उत्पादित बिजली सरकार खरीदेगी।
लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे 1500
बैठक में लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह 250 रुपये बढ़ाकर देने के निर्णय को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अब 1,500 रुपये प्रतिमाह लाड़ली बहनों के खातों में जमा कराने की घोषणा की है।





