फर्स्ट हाफ देखने के बाद निराश हुए लोग, नहीं गूंजी ‘बॉर्डर’ वाली दहाड़, गानों से जागी देशभक्ति

महीनों के लंबे इंतजार के बाद ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी युद्ध की कहानियों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी है। इस फिल्म के साथ सनी देओल युद्ध के मैदान में वापसी कर रहे हैं, इस बार उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल्स में हैं। फैंस का प्यार तो पहले से ही चरम पर था, अब रिलीज की सुबह ही हर तरफ देशभक्ति के नारे गूंज रहे हैं।

जैसे ही फैंस पहले दिन, पहले शो के लिए सिनेमाघरों में उमड़े, सोशल मीडिया शुरुआती रिएक्शन्स से भर गया है, जिनमें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ जे.पी. दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म के जितने भी गाने रिलीज हुए हैं, सभी को लेकर पहले से ही लोग जोश से भरे हुए हैं।

‘बॉर्डर 2’ को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन

फिल्म का पहला शो देखने के बाद, दर्शकों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर का मानना था कि देशभक्ति और शक्ति को ही फिल्म में दिखाना था, लेकिन प्रेजेंटेशन में वह पूरी तरह से सफल नहीं रही। यूजर ने कहा कि कुछ वॉर के सीन अच्छे थे, लेकिन इमोशनल पार्ट कई बार बनावटी लगा, साथ ही कहानी कुछ जगहों पर धीमी हो गई। ट्वीट के अनुसार, कुल मिलाकर यही निष्कर्ष निकला कि फिल्म में पुरानी यादों का ही बोलबाला रहा। एक यूजर ने लिखा- देशभक्ति के नाम पर कुछ भी बना दिया है। वो वाली बात नहीं लगी जो बॉर्डर में थी। कई लोग सनी देओल को ‘वन मैन शो’ कह रहे हैं।

कुछ लोगों को झकझोरने वाली लगी ‘बॉर्डर 2’

कई रिएक्शन्स में फिल्म के देशभक्ति भरे लहजे को लेकर एक जैसी बातें कही गईं। एक ट्वीट में ‘बॉर्डर 2’ को एक पावरफुल और झकझोर देने वाला अनुभव बताया गया। एक यूजर ने फिल्म को राष्ट्रवादी बताया, और कहा कि भले ही क्लाइमैक्स पर लोगों की राय अलग-अलग हो, लेकिन इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बनाया गया है, खासकर गणतंत्र दिवस के आसपास।

‘बॉर्डर 2’ के बारे में

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से बनाया है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को रिलीज हुई है और इसे इस उम्मीद और प्यार से बनाया गया है कि ये देश भर के लोगों में देशभक्ति की भावना भर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button