PM मोदी बोले- कांग्रेस इस बार विपक्ष नहीं बन पाएगी : 50 सीटों से नीचे सिमट जाएगी पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 मई) को ओडिशा के कंधमाल में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वो कहती है संभल के चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है।”

PM मोदी ने कहा, “पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें बम संभालना भी नहीं आता। वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई उनसे खरीदना नहीं चाहता क्योंकि लोग उनके सामान की क्वालिटी के बारे में जानते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था। एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरा कांग्रेस की सोच, कांग्रेस बार-बार लोगों को डराने की कोशिश करती है”

मोदी ओडिशा में आज तीन चुनावी रैलियों में शामिल होंगे। वे कंधमाल के बाद बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी सभा करेंगे। इससे पहले 6 मई को भी पीएम ने ओडिशा के बहरामपुर और नवरंगपुर में रैली की थी।

यहां उन्होंने कहा था कि आप जानते हैं कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। इसलिए, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे। ये मोदी की गारंटी है।

4 जून पर यहां की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है। आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा। 10 जून को भुवनेश्वर में BJP के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।

महाराष्ट्र में पीएम ने कहा- कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर समाज में जहर घोल रही
10 मई को पीएम मोदी ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में चुनावी सभा की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट, तुष्टिकरण और वंशवाद का है। 10 साल पहले देश में बम धमाके होते थे, ऐसे आतंकी हमले अब नहीं होते।

पीएम ने साल 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए बम विस्फोट को भी याद किया करके कहा था कि इस चुनाव के पहली बार वोट डालने वालों का शायद इसके बारे में पता है।

मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है और वह जानती है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) ने चुनाव से पहले मोहब्बत की दुकान से शुरुआत की थी, जो चुनाव आते-आते खत्म हो गई और अब वे टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने की बात कहकर समाज में जहर घोल रहे हैं।

पीएम ने कहा- करप्शन से लूटे ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए, हमारी एजेंसियों ने ₹1.25 लाख करोड़ जब्त किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने करप्शन में लूटे गए 17 हजार करोड़ रुपए विक्टिम्स को लौटा दिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं सलाह ले रहा हूं कि लोगों से लूटा गया धन उन्हें कैसे लौटाया जा सकता है।

मोदी ने यह बात रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियों ने 1.25 लाख करोड़ रुपए जब्त किए हैं। हम टीवी पर देखते हैं कि रुपयों के कई ढेर लगे हैं, जो गरीबों और मिडिल क्लास लोगों से लूटे गए हैं। यह धन भी लोगों को लौटाया जा सकता है।

केरल में एक बड़ा कोऑपरेटिव बैंक स्कैम है। इसे कम्युनिस्ट लोग कंट्रोल करते हैं। ये पैसा भी गरीबों और मिडिल क्लास का है। मैंने इस स्कैम में शामिल नेताओं की प्रॉपर्टी अटैच की है। मैं सलाह ले रहा हूं, लेकिन कई मामलों में हमें ट्रेल मिल जाती है कि किसने किसे पैसा दिया। अब तक हम 17 हजार करोड़ रुपए लोगों को लौटा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button