पीएम बोले -भारत 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में अपनी सरकारी की उपलब्धियों का बखान तो किया ही साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ''हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा। हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ, लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है। मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।''

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है। खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है। हमारे टेक रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रही है।

पीएम ने कहा, ''पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे। पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नजरों से देख रही थी। हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया। हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे।''

14 से पहले सरकार भी हैंग कर जाती थी: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, '2014 के बाद देश में काफी कुछ बदला है। 10-12 साल पहले मोबाइल फोन बार-बार हैंग कर जाती थी। चाहे आप कितना भी बटन दबा लें या स्वैप कर लें, वह हैंग ही रहती थी। ऐसी ही स्थिति उस समय की सरकार की भी थी। अर्थव्यवास्था की बात करें या किसी दूसरे क्षेत्र की, हमेशा हैंग ही रहती थी। हालात इतने खराब हो गए थे कि चार्ज करने, बैट्री बटैरी बदलने से भी कोई फायदा नहीं होता था। 2014 के बाद लोगों ने फोन ही बदल दिया।''

उन्होंने कहा कि दुनिया 'मेड इन इंडिया' फोन का इस्तेमाल कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ वर्षों में आए उन बदलावों पर यह बात कही, जिन्होंने भारत को आयातक से निर्यातक बना दिया। उन्होंने कहा कि 2014 कोई तारीख नहीं, यह बदलाव है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button