राघोपुर छोड़िए, बिहार विधानसभा चुनाव ही नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जानिए क्यों लिया फैसला

पटनाइस बार बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर तीसरी धुरी बनने की तैयारी में हैं। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव इसी बीच उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘वो निर्णय हो गया है पार्टी में। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी ने फैसला किया है कि मेरे पास पहले से जो काम है, उसी को अगर मैं पूरी तरीके से कर लूं तो काफी है।’

मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ‘अगर मैं चुनाव लड़ने जाउंगा तो उससे नुकसान होगा। जन सुराज के कई प्रत्याशियों को नुकसान हो सकता है। इसीलिए पार्टी हित में मुझे जिम्मेवारी दी गई है कि मैं जो काम कर रहा हूं, वो करता रहूं। मैं जो काम कर रहा हूं वो करता रहूंगा।’ नीचे आप वो पूरा बयान सुन सकते हैं।

NDA इस बार नहीं जीतेगा- प्रशांत किशोर

वहीं प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी की स्थिति इससे भी और खराब हो गई है। PK ने कहा कि ‘NDA निश्चित रूप से बाहर होने वाला है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे। जद(यू) के भविष्य को समझने के लिए आपको चुनाव विश्लेषक होने की जरूरत नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही बगावत कर दी थी और नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से कई उम्मीदवार महत्वहीन थे। इससे उनकी (जदयू) की सीट की संख्या घटकर 43 रह गई थी।

महागठबंधन की हालत भी खराब- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने लगे हाथ महागठबंधन को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन की भी स्थिति बेहतर नहीं है। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और कांग्रेस के बीच कभी न खत्म होने वाला झगड़ा है और कोई नहीं जानता कि राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी अब भी उनके साथ है या नहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button