चिराग पासवान से हाथ नहीं मिलाएंगे प्रशांत किशोर, कहा- मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ

पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार चुनाव के लिए अपनी जन सुराज पार्टी और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया है। दो चरणों में होने वाले राज्य चुनावों के लिए दोनों दलों के हाथ मिलाने की चर्चा के बीच, प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और उसका गठबंधन सिर्फ जनता के साथ है।

चिराग पासवान से गठबंधन नहीं करेंगे पीके

उन्होंने चिराग पासवान से गठबंधन की अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘बिहार को लूटने के लिए लड़ाई चल रही है। यह सीटों की लड़ाई नहीं है… हर पार्टी अधिक सीटें हासिल करना चाहती है ताकि वे भविष्य में बिहार को और अधिक लूट सकें। हमारा कोई गठबंधन नहीं है। हमारा गठबंधन जनता के साथ है।’

इसलिए लग रही अटकलें

ये अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं कि चिराग पासवान के चलते अभी तक NDA में सीट शेयरिंग फंसी हुई है। यूं समझिए कि जन सुराज और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच संभावित गठबंधन की अटकलें, चिराग पासवान की एनडीए में सीट बंटवारे पर की जा रही कड़ी सौदेबाजी की पृष्ठभूमि में लगाई जा रही हैं।

NDA में चेतावनी दे चुके हैं चिराग पासवान

उन्होंने एक परोक्ष चेतावनी भी दी है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि ‘मैं सब्जी में नमक की तरह हूं… मैं हर निर्वाचन क्षेत्र में 20,000 से 25,000 वोटों को प्रभावित कर सकता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे पास हमेशा बाहर निकलने का विकल्प मौजूद है।’

बीजेपी चिराग को खतरा नहीं मान रही

हालांकि, भाजपा ने इस खतरे को कमतर आंका है और पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वफादार समर्थक हैं और इस कदम का उद्देश्य उनकी पार्टी में कट्टरपंथियों के एक वर्ग को शांत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button