भोपाल में 4 हजार जगह विराजेंगे प्रथम पूज्य:250 बड़ी झांकियां भी बनेंगी

भोपाल में करीब 4 हजार जगहों पर प्रथम पूज्य श्रीगणेश विराजेंगे। इनमें से करीब ढाई सौ बड़ी झांकियां होंगी। वहीं, घरों में भी गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। बुधवार को भक्त प्रथम पूज्य को ढोल-ढमाकों के साथ लेकर घर जाएंगे।

बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं, नगर निगम हर झांकी से रोजाना निर्माल्य यानी, पूजन सामग्री इकट्ठा करेगा। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है।

200 से ज्यादा जगहों पर बाजार लगे इससे पहले मंगलवार को शहर में 200 से अधिक स्थानों पर बाजार लगे। जहां से भक्त मूर्तियां अपने घर लेकर पहुंचे। बुधवार को भी बाजारों में भीड़ रहेगी। मूर्तियों के साथ लड्‌डू, फल, हार-फूल, नारियल की बिक्री भी बढ़ गई हैं।

न्यू मार्केट, चौक, जुमेराती, करोंद, कोलार रोड, अटल पथ, रोशनपुरा, 10 नंबर मार्केट, नेहरू नगर, जवाहर चौक में सजी दुकानों पर गणपति बप्पा की मूर्तियों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं।

अबकी बार अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा के आसन रूप में भी गणेशजी की मूर्ति भी बनाई गई है। राम दरबार के रूप में भी मूर्ति बाजार में मौजूद है।

बाजार में कई प्रकार मोदक गणेशोत्सव शुरू होते ही बाजार में मोदक की कई वैरायटियां नजर आने लगी हैं। न्यू मार्केट के मिठाई कारोबारी संजीव अग्रवाल का कहना है, इस साल मोदक की नई वैरायटियां में कोकोनट, चॉकलेट व केसर मोदक शामिल है। इनके भाव 550 से लेकर 800 रुपए किलो तक है।

पीपल चौक में 351 किलो लड्डुओं का भोग लगेगा पीपल चौक की झांकी में 351 किलो लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। पुराना शहर के मिठाई व्यवसायी मोहन शर्मा ने बताया, बड़े पंडालों में रोज 10 किलो तक लड्डू चढ़ते हैं। वहीं 1500 झांकियों में औसतन एक-एक किलो के मान से भी रोज दो क्विंटल लड्डुओं का भोग लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button